Friday, September 29, 2023 at 6:17 PM

Novak Djokovic ने 23वें गैंड स्लैम खिताब की ओर बढाया कदम, फ्रेंच ओपन जीतकर रचेंगे इतिहास

नोवाक जोकोविच  ने अपने अनुभव और शानदार फिटनेस का इस्तेमाल करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया. जोकोविच ओवरऑल 34वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं.

इस जीत के साथ नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 23वें गैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. अल्काराज ने इस दौरान शानदार शॉट लगाकर दूसरे सेट को अपने नाम किया.  इसके बाद उन पर थकान हावी हो गया और ग्रैंड स्लैम में अपना 45वां सेमीफाइनल खेल रहे विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सर्बिया के खिलाड़ी को जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. 

पहला सेट 3-6 से गंवाने के बाद कार्लोस  दूसरे सेट में शानदार वापसी की. बाएं पैर में क्रैम्प आने के बाद कार्लोस लय को आगे बरकरार नहीं रख सके.खिताबी जीत के बाद जोकोविच स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल से आगे निकल जाएंगे. 

Check Also

वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के लिए होगा काफी जरुरी, पुराने दर्द को खत्म करने का आया समय

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम …