Thursday, October 24, 2024 at 8:47 AM

इंटरकॉन्टिनेंटल कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने मंगोलिया को हराया, पॉइंट्स टेबल पर मिला दूसरा स्थान

भारत में खेले जा रहे इंटरकॉन्टिनेंटल कप के दूसरे मुकाबले में भारत और मंगोलिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस टूर्नामेंट के पहले दिन टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत करी। भारत ने अपने पहले मैच में मंगोलिया को रौंद दिया।

भारतीय टीम ने मंगोलिया के खिलाफ इस मैच को 2-0 के अंतर से जीत लिया।टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।मंगोलिया के खिलाफ खेले गए मैच में सहल अब्दुल समद और लल्लिंजुआला छांगटे ने भारत की ओर से गोल दागे।

सहल अब्दुल समद ने दूसरे और लल्लिंजुआला छांगटे ने 14वें मिनट में गोल किया  रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज भारत ने 183वें रैंकिंग मंगोलिया को हरा दिया।

साल 2018 में चैंपियन बने भारत ने मैच के अधिकांश समय पर अपना दबदबा बनाए रखा और गोल करने के कई मौके बनाए। भारतीय टीम दूसरे हाफ में कई मौके मिलने के बाद भी गोल करने में विफल रही जो मुख्य कोच इगोर स्टिमक के लिए चिंता का सबब होगा।

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …