Thursday, March 23, 2023 at 3:57 AM

अमजद खान नहीं बल्कि इस एक्टर को ऑफर हुआ था ‘गब्बर’ का रोल, लेकिन इस वजह से बिगड़ गई थी बात

शोले में गब्बर का रोल प्ले करके जैसे अमजद खान अमर हो गए.रोल से ही अभिनेता ने लाखों दिल जीत लिए थे. इस किरदार को अमजद खान ने इतनी शिद्दत से निभाया कि कई लोगों के बीच उनका नाम ही ‘गब्बर’ पड़ गया.

अमजद खान  से पहले यह किरदार किसी और ही एक्टर को ऑफर हुआ था. जी हां, जिस डाकू का किरदार निभाकर अमजद घर-घर में फेमस हो गए वह किरदार पहले डैनी डेन्जोंगपा को ऑफर हुआ था.

अपनी दमदार आवाज और शानदार डायलॉग डिलीवरी के दम पर अमजद खान ने इस किरदार को अपना बना लिया और ऐसा अपना बनाया कि आज भी जब कभी बॉलीवुड के किसी विलेन की बात होती है तो अमजद खान का नाम लिस्ट में सबसे पहले लिया जाता है.  इस किरदार के लिए अमजद खान से पहले डैनी डेन्जोंगपा को ऑफर किया गया था. लेकिन डैनी के पास उन दिनों और भी फिल्में थीं.

जहां जावेद अख्तर चाहते थे कि ये किरदार डैनी निभाएं, वहीं उनके फ्री ना होने पर सलीम खान ने अमजद खान का नाम सुझाया.  जब डैनी के पास जावेद यह ऑफर लेकर गए, वह धर्मात्मा की शूटिंग कर रहे थे. सलीम-जावेद ने अमजद खान से संपर्क किया और किसे पता था कि डाकू का निभाया यह किरदार अमजद को हमेशा के लिए अमर कर देगा.

Check Also

शो ‘व्हाट वीमेन वॉन्ट’ में पहुंचे रणबीर कपूर से हुई इतनी बड़ी भूल, कर दी इस बड़े एक्टर की बुराई

रणबीर कपूर बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय हैं। उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रिलीज हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *