तेलुगु फिल्म निर्माता नागा वामसी ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा को लेकर अपने वायरल बयान पर अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक राउंड टेबल सत्र के दौरान उन्होंने बोनी कपूर से कहा था कि बॉलीवुड केवल बांद्रा और जुहू के लिए फिल्में बना रहा है। उनके इस बयान पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की थी। अब नागा वामसी ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने बोनी कपूर का अपमान नहीं किया था। साथ ही, उन्होंने इस बातचीत के दौरान दोनों के बीच माहौल कैसा था इस बारे में भी बताया है।
नागा वापसी पर लगा बोनी के अपमान का आरोप
नागा वामसी ने कहा था कि साउथ सिनेमा ने बॉलीवुड को अपने दृष्टिकोण को बदलने के लिए मजबूर किया है। बोनी कपूर ने इस पर असहमति जताई और अपनी राय रखी। जब यह क्लिप वायरल हुई तो कई लोगों ने नागा पर बोनी कपूर जैसे वरिष्ठ निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाया।
एक्स पर दी सफाई
अपने बयान पर सफाई देते हुए नागा वामसी ने एक्स पर लिखा, “हमें यह सिखाने की जरूरत नहीं है कि बड़े लोगों का सम्मान कैसे किया जाए। हम बोनी जी का उतना ही सम्मान करते हैं जितना आप लोग करते हैं और उस बातचीत में कोई अपमान नहीं था। यह एक स्वस्थ चर्चा थी। बोनी जी और मैंने इंटरव्यू के बाद अच्छे से हंसी मजाक किया और गले भी मिले। तो कृपया जो आपने देखा, उसके आधार पर निष्कर्ष पर न पहुंचें।”
कई निर्देशकों ने की आलोचना
इस चर्चा के वायरल होने के बाद फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता, हंसल मेहता और सिद्धार्थ आनंद ने नागा वामसी की आलोचना की थी। इंटरनेट पर कई यूजर्स ने भी उनके इस रवैये को ठीक नहीं बताया था।
इन फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं नागा वामसी
वर्क फ्रंट की बात करें तो नागा वामसी ने अब तक कई बड़े सितारों के साथ फिल्म का निर्माण किया है। वह महेश बाबू की ‘गुंटूर काराम’, जूनियर एनटीआर की ‘देवरा: पार्ट 1’ और दुलकर सलमान की ‘लकी भास्कर’ जैसी तेलुगु फिल्मों के निर्माता हैं।