बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुआ चुनाव संपन्न हो चुका है. इस बार के एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने सात, जेडीयू ने पांच, आरएलजेपी-कांग्रेस ने एक-एक और आरजेडी ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. कुल मिलाकर देखें तो इस बार बिहार एनडीए के खाते में कुल 13 सीटें गई हैं
एमएलसी चुनाव में बीजेपी की जेडीयू से अधिक सीटों पर जीत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. इस संबंध में जब शनिवार को जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन चुनावों में आम जनता मतदान कहां कर रही है? इसमें सीमित लोग ही मतदान करते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2022 में जेडीयू का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने के बावजूद चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी. इस बात को लेकर विपक्ष अक्सर तंज कसते नजर आता है
हालांकि, चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कैबिनेट के मंत्री जमा खान ने कहा था कि जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से खुश है. मुख्यमंत्री के चेहरे का ही एमएलसी चुनाव में एनडीए को फायदा हुआ है.