Sunday, September 8, 2024 at 4:57 AM

आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में छंटनी की खबर, 20% कर्मचारी निकाले जा सकते हैं

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से परिचालन बंद करने के निर्देशों के बाद 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ज्यादातर सेवाएं बंद होनी हैं। इस बीच खबर आ रही है कि पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने 20% कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसे जुड़े दावे किए जा रहे हैं।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अपने कई डिविजन जिनमें ऑपरेशन या परिचालन इकाई भी शामिल है, में छंटनी की तैयारी कर ली है। दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक में फिलहाल 2,775 कर्मचारी हैं।

Check Also

विस्तारा के विमान और चालक दल 12 नवंबर को एयर इंडिया से जुड़ जाएंगे, बोले कैंपबेल विल्सन

नियामकीय मंजूरी मिलने के साथ ही एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को …