Tuesday, May 30, 2023 at 2:16 PM

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की टीम को घर में धोया, बाबर आजम पर भारी पड़े नए खिलाड़ी

न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है.कीवी टीम के सीनियर खिलाड़़ी दूसरी ओर आईपीएल 2023 में उतर रहे हैं. ऐसे में नए खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खेलने का मौका मिला. 

बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज नहीं जीत सकी.  एक तरह से वर्ल्ड कप से पहले पाक टीम के लिए बड़ा झटका है. सोमवार रात खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस तरह सीरीज 2-2 से बराबर हो गई. 

टीम सीरीज में एक समय 0-2 से पीछे थी. घर में लगातार 5वीं इंटरनेशनल सीरीज में बाबर आजम की जीत दर्ज करने में असफल रही है. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 193 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया था.

मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंद पर नाबाद 98 रन बनाए. 7 चौका और 4 छक्का जड़ा. जवाब में न्यूजीलैंड ने 26 रन देकर 3 विकेट खो दिए थे. इसके बाद मार्क चैपमैन ने टी20 इंटरनेशनल का अपना पहला शतक ठोककर टीम को जीत दिलाई. 

Check Also

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाडी हुआ टीम से बाहर

भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। दोनों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *