ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीयों का 14वां जत्था सूडान से सऊदी के शहर जेद्दाह के लिए रवाना हो गया है। इस जत्थे में 288 यात्री शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि भारतीयों का 14वां जत्था ऑपरेशन कावेरी के तहत पोर्ट सूडान से रवाना हुआ।भारत संकटग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के अपने अभियान के तहत शनिवार को 365 लोगों का नया जत्था स्वदेश लाया गया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि ऑपरेशन कावेरी के तहत 365 यात्री अभी नई दिल्ली में उतरे हैं। भारतीयों के नए जत्थे की वापसी निकासी मिशन के तहत दो जत्थों में 754 लोगों के भारत पहुंचने के एक दिन बाद हुई है।