Friday, March 29, 2024 at 11:18 AM

कभी लता मंगेशकर नहीं बनना चाहती थीं लता जी, डेथ एनिवर्सरी पर जानिए इसके पीछे का सीक्रेट

 स्वर कोकिला लता मंगेशकर  के निधन को आज पूरा एक साल हो गया है।साल 2022, 6 फरवरी को लता जी नें अंतिम सांस ली थी। लता जी ने अपनी जिंदगी में 50 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं।  उपब्धियां हासिल करने के बाद भी वह दोबार लता मंगेशकर नहीं बनाना चाहती थीं।

इस दौरान उनसे पूछा गया था कि, क्या दोबारा जन्म मिले तो फिर से लता मंगेश्कर ही बनना चाहेंगी। जिसका जवाब देते हुए लता जी ने कहा था कि- अगर वाकई मुझे दोबारा जन्म मिला तो मैं लता मंगेशकर कभी नहीं बनना चाहूंगी, क्योंकि लता मंगेशकर की जो तकलीफें है, वो मैं ही जानती हूं।

बचपन से लेकर आखिरी सांस तक लता मंगेशकर ने तकलीफें और संघर्ष देखा है। कम उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। जिसके बाद घर की सारी जिम्मेदीर उनके कंधों पर आ गई थी।  इतनी परेशानी उठाने के बाद उन्होंने इन परेशानियों को हराया, और यहीं वजह थी कि वह लता मंगेशकर नहीं बनना चाहती थीं।

Check Also

फेमा मामले में महुआ और दर्शन हीरानंदानी को ईडी का समन, पूछताछ के लिए किया तलब

फेमा मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी को प्रवर्तन निदेशालय …