फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा अपने निर्देशक पति विग्नेश शिवन के साथ हनीमून मनाने थाईलैंड पहुंची हैं. विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम पर हनीमून की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. शादी में रजनीकांत से लेकर शाहरुख खान तक पहुंचे। इस नई-नवेली जोड़ी की हर झलक देखने के लिए जहां फैन्‍स बेताब रहते हैं.

फोटोज़ में विग्नेश और नयनतारा एक दूसरे को प्यार करते दिख रहे हैं. दोनों के हनीमून की ये प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.वहीं कपल ने मंदिर में पूजा से लेकर मायके में स्‍वागत तक, दुनिया के साथ हर खुशनुमा मौके की तस्‍वीर शेयर की है।

फोटोज़ में आप देख सकते हैं कि नयनतारा ने पीले रंग की फ्रॉक पहनी हुई है जिसमें वो एकदम सिंपल लुक में हैं. वहीं विग्नेश लोअर टीशर्ट में काफी कूल लग रहे हैं. दिलचस्‍प है कि अब यह कपल हनीमून मनाने थाईलैंड पहुंचा हुआ है। दोनों के इस एग्‍जॉटिक हनीमून की कुछ इनसाइड तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिन्‍हें देखकर आप भी उनकी तरह इश्‍क की चाशनी में डूब जाएंगे।