Pakistan's Prime Minister Nawaz Sharif gestures as he speaks to media after appearing before a Joint Investigation Team (JIT) in Islamabad, Pakistan June 15, 2017. REUTERS/Faisal Mahmood - RTS176OF

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंबे समय से इंग्लैंड में रह रहे हैं लेकिन अब उनकी घर वापसी की तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल पाकिस्तान की सीनेट में एक विधेयक पास हुआ है, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को सदन का सदस्य बनने के लिए जीवन भर अयोग्य घोषित नहीं किया जा सकेगा।

नवाज शरीफ (73 वर्षीय) को साल 2017 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने अयोग्य घोषित कर दिया था। इस आदेश के मुताबिक नवाज शरीफ जीवनभर सांसद बनने के लिए अयोग्य हो गए थे। नवंबर 2019 में नवाज शरीफ इलाज के लिए लंदन गए और तब से वहीं रह रहे हैं। लंदन जाने से पहले नवाज शरीफ अल-जजीजिया भ्रष्टाचार मामले में सात साल जेल की सजा काट रहे थे।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, शुक्रवार को यह विधेयक पास कर दिया गया और इस विधेयक में सांसदों की अयोग्यता को पांच साल तक सीमित कर दिया गया है।  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई नवाज शरीफ को स्वदेश लौटने, आगामी आम चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करने और देश का प्रधानमंत्री बनने की अपील की थी।