Monday, May 6, 2024 at 5:02 PM

IPL 2022 के इस सीजन में 8 मुकाबले हारने वाली मुंबई इडियंस क्या फिर से नए फॉर्म में आएगी नज़र

आईपीएल ( IPL 2022) में पांच बार का खिताब अपने नाम करने वाली टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है. इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) की सबसे सफल टीम मुंबई ने अभी तक जीत का आगाज नहीं किया है.

रोहित शर्मा की टीम ने इस सीजन में लगातार 8 मुकाबले हारे है. मुंबई इडियंस  ऐसी पहली टीम बनी है जिसने किसी
सीजन में लगातार शुरुआती मुकाबलों में हार झेली हो. इसी हार के कारण टीम मुंबई इस सीजन से लगभग बाहर हो गई है.

दरअसल रोहित शर्मा की टीम मुबई ने अभी 8 मुकाबले खेले है इन सभी मुकाबलों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. जो कि सभी टीमों से सबसे ज्यादा कम है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ( MI ) आईपीएल के 15वें सीजन से लगभग बाहर हो गई है.

इन 12 प्वाइंट के साथ मुंबई का प्लेऑफ में जाना मुश्किल है. अगर आईपीएल के इतिहास की बात की जाए तो आईपीएल में टीमें कम से कम 14 प्वाइंट के साथ ही प्लेऑप तक पहुंच पाई है. इन प्वाइंट के आईपीएल में टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. तब वहां पर नेट-रनरेट ( NRR) देखा जाता है.

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब …