Friday, March 29, 2024 at 11:22 AM

MOTOROLA g52 हुआ मार्किट में लांच, खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो देखें इसके फीचर्स

 मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन MOTOROLA g52 लॉन्च कर दिया है.कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 2 वैरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें 4 जीबी और 6 जीबी की रैम का ऑप्शन दिया है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं 4 जीबी की रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. वहीं 6 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटनरल मैमोरी दी गई है. इसे पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. जोकि 33 वाट टर्बो चार्जर सपोर्ट के साथ आती है

यह एक 4जी स्मार्टफोन है और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन गूगल के एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 14499 रुपये है. वहीं इसके 6 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 16499 रुपये है. इसे एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Check Also

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 361 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया। मंगलवार को …