Saturday, November 23, 2024 at 9:53 AM

मोहाली ब्लास्ट के CCTV फुटेज ने खोली पूरी गुत्थी, सफेद स्विफ्ट गाड़ी में नजर आया आरोपी

मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के हेडक्वार्टर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.वीडियो में एक सफेद रोशनी देख रही है. इस मामले की जांच में पुलिस को रॉकेट लॉन्चर भी बरामद हुआ है.

हमले के एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज में हमलावर सफेद स्विफ्ट गाड़ी में नजर आ रहे हैं.सफेद स्विफ्ट कार का इस्तेमाल मोहाली में खुफिया विभाग के दफ्तर में हमले में किया गया था. इसकी पहचान एक पुलिस अफसर ने भी की है.

मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस पर हमले में जिस आरपीजी का इस्तेमाल किया गया था, मंगलवार देर रात पुलिस ने उसका लॉन्चर बरामद कर लिया. माना जा रहा है कि इस रॉकेट से दागे जाने वाले ग्रेनेड (आरपीजी) को ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से पंजाब पहुंचाया गया था. हमले में आरपीजी-22 के इस्तेमाल की संभावना है, जो रूस में बना है. इमारत के अंदर इसका प्रोजेक्टाइल पहले ही बरामद हो चुका है.

Check Also

रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव मिले, तीन दिन से लगातार चल रही थी तलाश

मुरादाबाद: रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव तीन दिन बाद रविवार को पुलिस …