बीकानेर में आयोजित शादी समारोह से ट्रेन से दिल्ली आ रहे एक कारोबारी की अटैची से 40 लाख रुपये कीमत के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने एसी कोच में ट्रेन अटेंडेंट बनकर वारदात को अंजाम दिया।
योजना विहार निवासी देवकी नंदन सोमानी का गांधीनगर में कपड़े का कारोबार है। 30 नवंबर को वह अपनी पत्नी के साथ एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने राजस्थान के बीकानेर गए थे।
कारोबारी ने अटेंडेंट समझकर उसे अटैची दे दिया। उसके अटैची निकालने के बाद कारोबारी अपनी पत्नी के साथ केबिन के बाहर निकलने लगे। इसी दौरान केबिन के गेट पर कोट पैंट पहने तीन लोग खडे़ हो गए और उनका रास्ता रोक दिया।
शिकायत में उन्होंने बताया कि बॉक्स में कई हीरे और सोने के सेट थे, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये थे। उन्होंने बताया कि जिसने अटैची ली थी, उसके पैर में लचक थी। सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन थाना पुलिस शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।