Saturday, November 23, 2024 at 8:03 AM

काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर हुआ बड़ा बम धमाका, हादसे में मारे गए कई लोग

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर रविवार को बड़ा बम धमाका हुआ है। बम विस्फोट की चपेट में आकर कई लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट मिली है।

 आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है। तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने बताया कि रविवार सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ है।  चलते हमारे कई नागरिक मारे गए हैं। कई घायल हुए हैं।

तखार में तालिबान सुरक्षा कमांडर अब्दुल मुबीन सफी ने विस्फोट की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि बम स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारियों के डेस्क के नीचे रखा गया था। बीते सोमवार को एक विस्फोट में उत्तरी बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।

इससे पहले 12 दिसंबर को अज्ञात बंदूकधारियों ने काबुल में चीनी कारोबारियों के बीच लोकप्रिय एक होटल पर हमला किया था। कई हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट समूह के लोकल ग्रुप ने जिम्मेदारी ली है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …