Tuesday, October 8, 2024 at 6:28 AM

‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को ऑस्कर में न भेजे जाने पर मंजू माई दुखी, ‘लापता लेडीज’ पर कही ये बात

फिल्म ‘लापता लेडीज’ को भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 में भेजा जा रहा है। किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना है। फिल्म की इस उपलब्धि पर सभी सितारे बेहद खुश हैं। ‘लापता लेडीज’ में मंजू माई के किरदार में नजर आईं छाया कदम ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। लेकिन, साथ ही वे दुखी भी हैं। उन्हें इस बात का मलाल है कि फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को भारत की ओर से ऑस्कर में नहीं भेजा गया है।

Check Also

‘देवरा’ नहीं दिखा पा रही कमाल, आठवें दिन ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल

जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान के अभिनय वाली फिल्म ‘देवरा’ को रिलीज …