Thursday, September 19, 2024 at 7:17 AM

लखनऊ कैंट सीट इस वजह से बीजेपी के कई नेताओं की हैं पहली पसंद, क्या इस बार भी होगी BJP की नैया पार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ कैंट  सीट पर मतदान होगा. अभी सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं. लखनऊ कैंट सहित 60 विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा.

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव, निवर्तमान विधायक सुरेश तिवारी समेत कई नेता लखनऊ कैंट सीट के प्रबल दावेदार हैं.

वहीं दूसरे मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के चुनाव लड़ने या न लड़ने पर अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन कहां यह जा रहा है कि चुनाल वड़ने की सूरत में दिनेश शर्मा भी लखनऊ कैंट सीट को अपने लिए सुरक्षित मान रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं हैं. वे भी लखनऊ कैंट से बीजेपी के टिकट की दावेदार हैं. साल 2017 के चुनाव में उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …