Sunday, November 24, 2024 at 2:45 AM

चार सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

बंगलूरू: कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के बाद छापेमारी की। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति रखने के मामलों की जांच के तहत की जा रही है। लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, बंगलूरू, मांड्या और चिक्कबल्लापुर समेत 25 स्थानों पर छापेमारी जारी है। अधिकारियों ने खान और भूविज्ञान विभाग के वरिष्ठ भूविज्ञानी कृष्णावेनी एम सी, कावेरी नीरावरी निगम के सतही जल डेटा केंद्र के प्रबंध निदेशक महेश, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक एनके थिप्पेस्वामी और संयुक्त उत्पाद आयुक्त कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक मोहन के. की संपत्तियों पर छापेमारी की।

लोकायुक्त के अधिकारी इन सरकारी अधिकारियों के दस्तावेजों, संपत्तियों, नकदी और अन्य मूल्यवान चीजों की गहन जांच कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान नकदी और आभूषण बरामद किए गए। पिछले 10 दिनों में भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था की यह दूसरी छापेमारी है। 12 नवंबर को लोकायुक्त नौ सरकारी अधिकारियों की संपत्तियों पर छापा मारा था। इस छापेमारी में उन्होंने 22.5 करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया था। अधिकारियों ने इस दौरान बेलगावी, हावेरी, दावणगेरे, कालाबुरागी, मैसूरु, रामनगर और धारवाड़ समेत 40 स्थानों पर छापेमारी की थी।

Check Also

दिल्ली में MoU पर हस्ताक्षर, पूर्वांचल के लिए बड़ी बात; सुधरेंगी सुविधाएं

वाराणसी: आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा मिलने की दिशा में एक बार फिर नए सिरे …