Tuesday, May 30, 2023 at 2:29 PM

सुशांत-तुनिषा की तरह क्या कभी नहीं हटेगा आकांक्षा दुबे की मौत से पर्दा, फैंस को सता रही चिंता

 भोजपुरी इंडस्ट्री तक, आये दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती है कि आज इस एक्ट्रेस या फिर एक्टर ने सुसाइड कर लिया. कारण किसी को पता नहीं, वैसे तो पुलिस मामले की छानबीन करती है, लेकिन फिर भी पता नहीं चल पाता है.

दिव्या भारती, सुशांत सिंह राजपूत, प्रत्युषा बनर्जी, तुनिषा शर्मा, वैशाली ठक्कर और जिया खान की भी रहस्यमय तरीके से मौत हुई, हालांकि उनके केस के बारे में अबतक कुछ पता नहीं चल पाया.   ऐसे में अब फैंस को ये चिंता सता रही है कि आकांक्षा दुबे को इंसाफ कैसे और कब मिलेगा.

तुनिषा मुखर्जी ने जहां अली बाबा: दास्तान-ए- काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मां ने बेटी के को-एक्टर को मौत का जिम्मेदार बताया था. जिसके बाद शीजान को अरेस्ट किया गया था.  कुछ दिन बाद वह रिहा हो गए. वैशाली ठक्कर ने भी अपने घर पर ही आत्महत्या कर लिया था. उनके पास से सुसाइड नोट भी मिला था.

सुशांत सिंह राजपूत भी 14 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट पर मृत पाये गए थे. उनकी मौत का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को ठहराया गया था. वो और उनका भाई जेल भी गये थे, हालांकि बाद में कुछ शर्तों पर वे रिहा हो गए.

Check Also

बड़ी खबर : अस्पताल में भर्ती हैं आलिया भट्ट के ये करीबी रिश्तेदार, आइफा अवार्ड में नहीं लेंगी भाग

 एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फैमिली इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। एक्ट्रेस की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *