Friday, November 22, 2024 at 8:42 PM

राइडर SR6 फुली-फेयर्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर डाले नजर

वैसे तो भारतीय बाजार में कई टू-व्हीलर कंपनियां मौजूद हैं। उनमें से ज्यादातर भारतीय और जापानी हैं। इसके अलावा डुकाटी, अप्रिलिया, वेस्पा, ट्रॉयम्फ, हार्ले-डेविडसन, बेनेली, कीवे, क्यूजे, जोंटेस जैसे ब्रांड भी शामिल हैं।

 भारतीय बाजार में दस्तक देती है, तो न्यू राइडर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिक अल्ट्रावायलेट F77 को कड़ी टक्कर देगी। राइडर SR6 की डिजाइन यामाहा की YZF की तरह है। तो राइडर एक बार चार्ज करने पर 140 किमी की रेंज का दावा करती है। 220V नॉर्मल घरेलू सॉकेट के साथ 9 घंटे में चार्ज हो जाती है, लेकिन यह फास्ट चार्जिंग के लिए भी टाइप 2 सॉकेट का सपोर्ट करती है।

राइडर SR6 फुली-फेयर्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। लो-स्लंग और कमिटेड राइडिंग पोस्चर के साथ क्लिप-ऑन हैंडलबार हैं। फुटपेग भी रियर सेट हैं। इसके फ्रंट में ड्यूल 300mm ब्रेक रोटर्स और रियर में 240mm डिस्क है।

इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत EUR 7190 (लगभग 6.4 लाख रुपये) से शुरू होती है।  इसकी कीमत अल्ट्रावॉयलेट F77 की कीमत से काफी ज्यादा है। अल्ट्रावॉयलेट F77 की कीमत 3.8 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.5 लाख रुपये तक जाती है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …