Thursday, April 25, 2024 at 7:04 AM

प्लाटिंग के लिए जमीन मालिक ने 143 फलदार पेड़ काटे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रेमनगर के बिधौली बिडास में प्लाटिंग के लिए फलदार 143 पेड़ काट डाले गए। इस मामले में उद्यान निरीक्षक जेडी वर्मा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 जमीन के मालिक का पता करने के लिए राजस्व विभाग से दस्तावेज मंगाए गए हैं।इंस्पेक्टर कैंट प्रदीप बिष्ट ने बताया कि थाने में दी गई लिखित तहरीर में बताया कि विधोली बिडास में बीते सात जनवरी को फलदार पेड़ काटे जाने की सूचना मिली।

इस दौरान कुल 143 पेड़ चोरी से काटे जाने की पुष्टि हुई। उद्यान विभाग ने विभागीय कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पेड़ कटवाने वाले व्यक्ति का पता नहीं लग पाया। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Check Also

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर अचानक मचा अफरा तफरी का माहौल, लगा जाम, तस्वीरें वायरल

उत्तराखंड में कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक हाथियों का …