Wednesday, September 11, 2024 at 3:00 AM

‘बी टाउन की सबसे पनौती एक्ट्रेस हैं कृति सेनन’ KRK के इस ट्वीट पर फैंस ने यूँ किया रियेक्ट

फिलहाल अगर बॉलीवुड की सबसे शानदार एक्ट्रेस की बात की जाए तो इसमें कृति सेनन का नाम जरूर शामिल होगा. अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन की फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है।

 कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) ने कृति सेनन पर निशाना साधा है।  केआरके आए दिन किसी न किसी सेलेब्स को ताना मारते रहते हैं। ऐसे में अब केआरके ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन पर निशाना साधा है।

इस ट्वीट में केआरके ने लिखा है कि- ‘अभिनेत्री कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे इनोवेटिव एक्ट्रेस में से एक हैं, वह जिस फिल्म में जाती हैं उसमें डूब जाती हैं। इस तरह केआरके ने कृति सेनन को हिंदी सिनेमा की सबसे बेकार एक्ट्रेस बताया है।

अब केआरके द्वारा बी टाउन पनौती की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन को बुलाए जाने पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- अच्छा तो मिमी फिल्म में पनौती क्यों नहीं। केआरके के इस ट्वीट पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं।

Check Also

फाल्गुनी शेन पीकॉक के स्टोर लॉन्च में पहुंची गौरी खान, कहा- हर स्टोर नई प्रेरणा लेकर आता है

फैशन ब्रांड फाल्गुनी शेन पीकॉक ने गुरुवार को नई दिल्ली के द धन मिल में …