Tuesday, September 17, 2024 at 10:54 AM

जानिए आखिर क्यों विराट कोहली की इस तस्वीर पर फैंस ने किया कमेंट-‘चीकू आज भी है बच्चा’

विराट कोहली IPL 2023 में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. अब तक टूर्नामेंट में खेले गए कुल चार मैचों में कोहली तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. इस सीज़न कोहली फील्ड पर काफी एग्रेसिव रूप में दिख रहे हैं.

कोहली मौजूदा वक़्त में क्रिकेट के सबसे मेच्योर खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन उन्होंने ट्विटर एक ऐसी पोस्ट शेयर की, जिसमें उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला. कोहली की इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि जिम्मेदारियों ने बड़ा बना दिया, वर्ना चीकू आज भी है बच्चा.

विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में कोहली किसी झूले जैसी चीज़ पर बैठे हुए दिख रहे हैं. दोनों ही तस्वीरों में किंग कोहली एक बड़ी ही प्यारी सी मुस्कान देखने को मिल रही है.

फैन ने कोहली की तस्वीर के साथ एक ऐसा ट्वीट किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. फैन ने कोहली की तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा, ”जिम्मेदारियों ने बड़ा बना दिया, वर्ना चीकू आज भी है बच्चा.”

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …