वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हर लीग में धमाल मचाते हैं . अबू धाबी टी20 लीग खेली जा रही है और इस लीग में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ अपने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है. इस हरफनमौला खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई ने टाइगर्स की टीम को 33 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया.

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में छह विकेट खोकर 126 रन बनाए थे. टाइगर्स की टीम एक गेंद पहले 93 रनों पर ढेर हो गई और मैच हार गई.ब्रैथवेट ने इस मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. पांचवें नंबर पर उतरकर ब्रैथवेट ने 19 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 231.58 का रहा.

इसके अलावा माइकल पेपर ने पांच गेंदों पर 13 रन बनाए. कप्तान सिकंदर रजा ने नौ गेंदों पर 10 रन ही बना पाए. जेम्स फुलर ने अंत में आकर चार गेंदों पर 12 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा.