Saturday, November 23, 2024 at 3:01 AM

Kisan Andolan: जंतर-मंतर में किसानों की ‘महापंचायत’ जारी, दिल्ली की सभी सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा

दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसान अपनी मांगों को लेकर महापंचायत करेंगे, जिसमें पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों से किसान शामिल होंगे.दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी लगा है।

गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में लिया है। किसानों ने जंतर-मंतर पर पुलिस की बैरिकेडिंग गिरा दिया है। दिल्ली पुलिस ने किसानों को जंतर-मंतर पर महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी है।

दिल्ली के जंतर मंतर पर संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक के आह्वान पर महापंचायत जारी है. इस मोर्चे के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया कि यह महापंचायत शाम 4 बजे तक चलेगी, जिसके बाद सभी किसान नेता अपनी मांगों के समर्थन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपने जाएंगे.

किसान आंदोलन के सूत्रधार माने जाने वाले राकेश टिकैत को कल गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया था, इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी ले लिया था. पुलिस ने ये कदम राजधानी में होने वाली महापंचायत को रोकने के लिए उठाया था.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …