Wednesday, April 24, 2024 at 4:35 PM

दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया को हराकर किदांबी श्रीकांत ने जीता जापान ओपन का खिताब

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया पर सीधे गेम में शानदार जीत दर्ज कीकॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के कांस्य पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने पहले गेम को 22-20 से अपने नाम किया।

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने पुरुष एकल के 37 मिनट तक चले मैच में पांचवीं वरीयता प्राप्त ली को 22-20, 23-21 से हराया. चार मुकाबलों में मलेशियाई खिलाड़ी पर यह उनकी पहली जीत है.

यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, दोनों ही शटलर लगातार एक दूसरे के खिलाफ अंक हासिल कर रहे थे लेकिन अंत में भारतीय शटलर ने संयम के साथ खेलते हुए पहला गेम जीता।

अल्मोड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय खिलाड़ी और 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन पुरुष एकल के मैच में विश्व में 21वें नंबर के स्थानीय खिलाड़ी केंटा निशिमोतो से 21-18, 14-21, 13-21 से हार गए. यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला. यह उनकी जापानी खिलाड़ी के हाथों दो मुकाबलों में पहली हार है.

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …