Sunday, February 16, 2025 at 1:40 PM

दिलजीत के कॉन्सर्ट में इश्क लड़ाते दिखे करण और तेजस्वी, बैकग्राउंड में बज रहा था यह हिट गाना

गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ रिलीज हो चुकी है। वे अपने गानों और अभिनय से लोगों के दिल जीतते रहते हैं। मुंबई में शनिवार रात को उनके लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। इसमें कई फिल्मी सितारे झूमते हुए नजर आए थे। वहीं, दो लोग ऐसे भी थे, जो एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए दिखाई दिए। हम बात कर रहे हैं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की।

दिलजीत के कॉन्सर्ट में लगाया दिल
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को अक्सर एक-दूसरे से प्यार जताते हुए देखा जाता है। इस काम में दोनों कोई कसर नहीं छोड़ते। वे खुलकर एक-दूजे से प्यार करते हैं। हाल ही में, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी दोनों को इश्क लड़ाते हुए देखा गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक-दूसरे में खोए दिखे करण-तेजस्वी
वायरल वीडियो में करण और तेजस्वी एक-दूसरे के बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं। दोनों को हल्की-हल्की मुस्कान के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। एक तरफ बाकी लोग संगीत में डूबे हुए थे, वहीं दूसरी ओर करण और तेजस्वी एक-दूसरे में खोए हुए थे। इस दौरान बैकग्राउंड में हुस्न गाना बज रहा था।

Check Also

मां दुलारी की साड़ी करीने से सहेजते नजर आए अनुपम खेर, पूछा- ‘आपके पास कितनी साड़िया हैं माता?’

अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी जानकारी फैंस …