Friday, March 29, 2024 at 5:25 PM

ज्ञानवापी कमीशन का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला बरेली में किया गया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात कुल 619 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है।इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम ज्ञानवापी मामले में कमीशन की कार्यवाही और मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर  का नाम है।

वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन के रवि कुमार दिवाकर 2 साल पहले ही वाराणसी आए थे। श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन पूजन को लेकर वादिनी राखी सिंह व अन्य के मामले में रवि कुमार दिवाकर ने बेहद चौंकाने वाले फैसले दिए थे।कुछ दिन पहले ही उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी तबादला आदेश में स्थानांतरित किए गए सभी न्यायिक अधिकारियों से कहा गया है कि उन्हें हर हाल में चार जुलाई 2022 तक अपना प्रभार सौंपना होगा।श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में रवि कुमार दिवाकर ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के कमीशन के आदेश दिए थे। और इसके लिए उन्होंने कोर्ट कमिश्नर की भी नियुक्ति की थी।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …