Saturday, October 19, 2024 at 1:56 AM

यूपी के श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जेपी नड्डा बोले-“लोग जन धन खातों का मजाक उड़ाते थे”

यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पारा गर्म होता जा रहा है. एक तरफ आज चहां तीसरे चरण का मतदान चल रहा है, वहीं 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं.इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश के साथ-साथ, कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखे हमले किए.

जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस के राहुल और प्रियंका गांधी चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं. यही लोग जन धन खातों का मजाक उड़ाते थे. अब जाकर इन लोगों को जन धन खाते का मतलब समझ में आया है. जन धन खाते का मतलब है कि 2-2 हजार रुपये 10.50 करोड़ किसानों के खाते में हर तीन महीने में ट्रांसफर किए जाएंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी की केंद्र सरकार औऱ राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ही सरकारों ने बिना भेदभाव के सबका विकास किया है औऱ यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …