Saturday, April 27, 2024 at 4:31 AM

Joe Root के पिता ने खोला बेटे के 17 महीने में 10 शतक ठोकने का राज, बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

ENG vs NZ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। रूट ने इस मैच की पहली ही पारी में 176 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट के शिकार हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जो रूट ने गेंदबाजों का धागा खोल दिया है. इंग्लैंड ने अबतक दोनों टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड को हराया है

जो रूट ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया है. जो रूट (Joe Root) के पिता ने अपने बेटे के दुनिया के सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज बनने और उनके समर्पण को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि कैसे कोरोना के समय इन्होंने एक पैर पर खड़े होकर बल्लेबाजी की थी।

जो रूट के पिता मैट ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत में बताया कि इस बल्लेबाज ने अपना बैलेंस काफी ज्यादा सुधारा है और यही उनके रनों का अंबार लगाने की बड़ी वजह है. मैट रूट ने कहा, ‘कोरोना के दौरान वो रूट एकेडमी में गेंदबाजी मशीन के सामने 3-4 घंटे तक प्रैक्टिस करता था. बड़ी बात ये है कि वो एक पांव पर बल्लेबाजी प्रैक्टिस करता था, ये सबकुछ बैलेंस बनाने के लिए था.’

जो रूट को बल्लेबाजी बहुत पसंद है. बचपन में जहां भी गेंदबाजी होती थी वहां जो रूट बल्ला लेकर पहुंच जाते थे.’ बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 284 रन पर ऑल आउट हुई वहीं इंग्लैंड फिलहाल अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 36 रन बना चुकी है।

 

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …