Friday, November 22, 2024 at 5:24 PM

जो रूट ने डॉन ब्रैडमैन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोडा, शतक लगाते ही सभी खिलाड़ियों से निकले आगे

इंग्लैंड टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और एक के बाद एक क्रिकेट के रिकॉर्ड भी बना रहे हैं.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने शानदार शतक बनाया.

उनकी टेस्ट पारी की सर्वाधिक रनों वाली पारी साबित हुयी. ऐसा करके उन्होंने न सिर्फ अपने देश के खिलाड़ी एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा बल्कि इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच की पारी के दौरान सबसे अधिक बार सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

इस पारी के दौरान जो रूट ने 30वां टेस्ट मैच शतक लगाते हुए न सिर्फ डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड से आगे निकले, बल्कि टेस्ट मैच की पारियों में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक बार सर्वोच्च स्कोरर बनने वाले खिलाड़ी बन गए.

इस उपलब्धि को हासिल करते हुए उन्होंने ऐसा करते हुए उन्होंने अपने ही देश के क्रिकेट खिलाड़ी एलिस्टर कुक और श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अभी टीम के लिए 58-58 बार सर्वोच्च स्कोर बनाया.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …