Friday, June 2, 2023 at 9:34 PM

बुर्किना फासो में सामने आई दिल देहला देने वाली घटना, जिहादियों ने 40 लोगों की करी हत्या

श्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां संदिग्ध जिहादियों ने 40 लोगों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 34 नागरिक और 6 सैनिक हैं.

शहर के गवर्नर की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि सैनिकों और असैन्य स्वयंसेवकों की एक टुकड़ी पर अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया है. ये हमला शनिवार की शाम करीब 4 बजे हुआ है. इसमें 40 लोगों की मौत हो गई है.

अपनी धरती की रक्षा के लिए स्वयंसेवकों (VDP) के 34 सहायक और 6 अस्थायी सैनिकों की मौत हुई है. जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुर्किना फासो के सैन्य जुंटा ने हाल ही में अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े जिहादियों के हमले का मुकाबला करने के लिए राज्य को सभी आवश्यक साधन देने की घोषणा की थी.  कैप्टन इब्राहिम त्रोरे के सत्ता में आने के बाद बेगुनाह लोगों पर हुआ यह एक बड़ा अटैक था. इससे पहले फरवरी में 51 सैनिकों की हत्या कर दी गई थी.

Check Also

केरल में अधेड़ शख्स द्वारा महिला से अश्लील हरकत करने का मामला आया सामने

केरल की बस में एक अधेड़ शख्स द्वारा महिला से अश्लील हरकत करने का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *