Sunday, September 24, 2023 at 3:09 PM

Itel S23 भारत में हुआ लॉन्च, रैम और स्टोरेज के मामले में देगा कई स्मार्टफोन को टक्कर

Itel ने अपने नए एंट्री लेवल फोन Itel S23 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Itel S23 को खासतौर पर उनके लिए पेश किया गया है जो कम कीमत में अधिक रैम और स्टोरेज चाहते हैं। Itel S23 को 128 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम वाला दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भी कहा जा सकता है।

Itel S23 की कीमत 8,799 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन की बिक्री 14 जून से अमेजन इंडिया से एक्सक्लूसिव तौर पर होगी। Itel S23 को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में भी पेश किया गया है

Itel S23 का बैक पैनल रंग बदलने वाला है जो कि यूवी या सूर्य की रौशनी में बदलता है। फोन में 12nm Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है।

Itel S23 के साथ डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।  Itel S23 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग भी मिलती है। इसकी बैटरी को लेकर 15 घंटे के बैकअप का दावा है।

Check Also

7 प्रतिशत टूटा अडाणी एंटरप्राइजेस का शेयर, निवेश से पहले देख ले पूरी रिपोर्ट

 अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में  गिरावट आई। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेस …