Friday, June 2, 2023 at 9:15 PM

“सितारों के बच्चों के लिये अपने पिता की सफलता को दोहरा पाना बेहद मुश्किल होता है”: परीक्षित साहनी

बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता बलराज साहनी के बेटे परीक्षित साहनी ने हाल ही में कुछ ऐसा खुलासा किया है कि सुनकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे. उन्होंने  कहा कि ”सितारों के बच्चों के लिये अपने पिता की सफलता को दोहरा पाना बेहद मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें सबकुछ प्लेट में सजाकर मिल जाता है और उन्हें इसके लिये मशक्कत नहीं करनी पड़ती.”

‘अभिनेता ने कहा, ‘या मेरे पिता की जीवनी पढ़िये और देखिये कि इस मुकाम तक पहुंचने के दौरान उन्होंने किस कदर मेहनत की. इन चीजों ने उन्हें बनाया. उन्होंने जिंदगी के दोनों पहलू देखे हैं.’

उन्होंने कहा कि ”दूसरी तरफ सितारों के बच्चे सर्वश्रेष्ठ स्कूलों और कॉलेजों में जाते थे. हम बिगड़ैल बच्चे थे. अभिनय को लेकर उनके अंदर वह जुनून नहीं था जैसा उनके पिता में था. इसलिये उन्होंने कभी किसी को अच्छी भूमिका की पेशकश न करने के लिये दोष नहीं दिया.”

Check Also

प्रियंका चोपडा जोन्स और रिचर्ड मैडेन की फिल्म Citadel 2 को लेकर आई बड़ी खबर

200 से अधिक देशों में प्रियंका चोपडा जोन्स और रिचर्ड मैडेन स्टारर सिटाडेल ग्लोबल स्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *