Saturday, November 23, 2024 at 8:34 PM

IPL 2022: कल के मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद धोनी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सचिन-राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे

आईपीएल का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला CSK KKR के बीच में खेला गया जिसमें चेन्नई की टीम का प्रदर्शन पूरी तरफ से फ्लॉप दिखाई दिया.

कल के मुआबले में KKR ने CSK को 6 विकेट से मात दी. लेकिन इन्ही सब के बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जिसको मैदान पर तूफानी पारी खेलते हुए देखा गया. वो कोई नहीं बल्कि खुद महेंद्र सिंह धोनी  हैं.

धोनी ने करीब तीन साल बाद आईपीएल में अपने बल्ले से अर्धशतक जड़ा है. इसके पहले माहि ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ अधिकतम 84 रन की पारी 2019 में खेली थी. इसके बाद माहि ने अपने बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं निकाली थी.

सीनियर प्लेयर क्यों न हो लेकिन उनके बल्ले से रनों की बारिश नहीं रुक सकती. कल के मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के बाद से धोनी ने सचिन तेंदुलकर  राहुल द्रविड़  के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

बात करें अगर कल के मुकाबले की तो अब CSK की टीम को जरुरत है कि वे अपने बल्लेबाजों के साथ- साथ गेंदबाजों पर भी ध्यान दें. क्योंकि कल के मुकाबले में जिस तरह से KKR ने CSK को धूल चटाई है उसके बाद से यह मामला एकदम साफ हो गया है.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …