Friday, December 6, 2024 at 8:06 AM

41 लाख हड़पने के मामले में जांच शुरू, दर्ज किया जाएगा इंस्पेक्टर का बयान

वाराणसी:  वाराणसी जिले के पहड़िया स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में जुआ खेल रहे व्यापारियों से पुलिस इंस्पेक्टर और उसके दोस्त द्वारा 41 लाख रुपये हड़पने के मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस सबसे पहले अपार्टमेंट के गार्ड का बयान दर्ज करेगी। इसके अलावा अपार्टमेंट के सीसी फुटेज की मदद से दोनों जिस फ्लैट में गए रहे होंगे, उससे संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद जांच रिपोर्ट पुलिस आयुक्त को सौंपी जाएगी।

सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थित एक अपार्टमेंट में गत सात नवंबर की आधी रात बाद एक इंस्पेक्टर अपने दोस्त के साथ गया था। आरोप है कि वहां एक फ्लैट में जुआ खेल रहे व्यापारियों को धमका कर दोनों दो बैग में 41 लाख रुपये समेट लिए थे। अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए इंस्पेक्टर और उसके दोस्त का सीसी फुटेज रविवार को सोशल मीडिया पर साझा किया गया।

इस आधार पर पुलिस आयुक्त ने प्रथम दृष्टया सारनाथ थानाध्यक्ष परम हंस गुप्ता की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए निलंबित कर दिया। उधर, इस संबंध में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि घटना के संबंध में अब तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। डीसीपी वरुणा जोन जांच करा रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व आईपीएस ने एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की
आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने 41 लाख रुपये हड़पने के मामले में निलंबित इंस्पेक्टर परम हंस गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग प्रदेश के डीजीपी से की है। उन्होंने डीजीपी को भेजे गए पत्र में कहा है कि इस मामले में निलंबन अपर्याप्त है। तत्काल एफआईआर दर्ज कर इंस्पेक्टर परम हंस गुप्ता सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

जेल भेजी गई युवती की मां ने लगाई गुहार
निलंबित किए गए सारनाथ इंस्पेक्टर परम हंस गुप्ता ने गत शनिवार को पत्रकारपुरम कॉलोनी क्षेत्र की एक युवती को रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया था। युवती की मां ने सोमवार को पुलिस अफसरों से लगायत मुख्यमंत्री तक को टैग कर एक्स पर पोस्ट किया। युवती की मां के अनुसार उनकी बेटी दुष्कर्म पीड़िता है। उसके द्वारा शिवपुर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मगर, उसके खिलाफ सारनाथ थाने में दर्ज मुकदमे में उसे गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया।

Check Also

मुजफ्फरनगर में टीम की गाड़ी पर पथराव, अफसरों से अभद्रता, पूर्व विधायक शाहनवाज राना गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। …