कानपुर: नजीराबाद पुलिस ने सात शातिरों को गिरफ्तार कर शहर और आसपास के जिलों में रेकी कर टोचिंग करके बाइकों को चुराने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का गुरुवार को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर 10 बाइक भी बरामद की है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। बाकी आरोपियों की उम्र 19 से 27 वर्ष के बीच है। पुलिस अब इनके और भी साथियों का पता लगाने में जुट गई है।
एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के ग्राम ब्रह्मण निवासी रोहित चौबे की गिरोह के सरगना के रूप में पहचान हुई है। वहीं, बाकियों की पहचान घाटमपुर के ग्राम रामसारी धीरेंद्र कुमार और शिवा कुमार, रायपुरवा निवासी कुलदीप वर्मा, सचेंडी के ग्राम प्रतापपुर निवासी अनिल यादव, बाबूपुरवा निवासी राजीव पासवान और एक बाल अपचारी के रूप में हुई है। एडीसीपी के मुताबिक इन शातिरों पर हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर में फजलगंज, नजीराबाद और कल्याणपुर से वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी कमिश्नरेट के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रेकी कर बाइक चोरी करते थे
घटनास्थल से गाड़ी चोरी करने के बाद वह कुछ दूर जाते थे। इसके बाद दूसरे साथी को गाड़ी पकड़ा दी जाती थी। यह प्रक्रिया दूसरा तीसरे के साथ करता था। यहां से गाड़ियां नाबालिग के घर पर खड़ी की जाती थी। नजीराबाद क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग के घर से चार बाइक बरामद की गईं। वहीं, आरोपियों की निशानदेही से छह और गाड़ी बरामद की गई। एसीपी नजीराबाद आईपी सिंह ने बताया कि डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने गुडवर्क करने वाली नजीराबाद पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
चेकिंग के दौरान मिली गई कामयाबी
एडीसीपी ने बताया कि दो दिन पहले इंस्पेक्टर अमान सिंह के नेतृत्व में टीम गुमटी में वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर जा रहे तीन लोगों को रोका और गाड़ी के कागजात मांगे। कागज न दिखा पाने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो युवकों ने बाइक चोरी की बात कबूल दी। यहां से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस को गिरोह का खुलासा करने में कामयाबी मिली।