Saturday, November 23, 2024 at 11:38 PM

पब्लिक रिलेशन एजेंसी ओग्लिवी की सीईओ बनी भारतीय मूल की देविका बुलचंदानी

भारतीय मूल की देविका बुलचंदानी को अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन और पब्लिक रिलेशन एजेंसी ओग्लिवी (Oglivy) का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) नियुक्त किया गया है।

अभी तक ग्लोबल प्रेसिडेंट और सीईओ के तौर पर सर्विस दे रही थीं जो कि अब एंडी मेन का स्थान ले रही हैं. बता दें कि एंडी मेन ग्लोबल सीईओ के पोजिशन से इस्तीफा दे रहे हैं और इस साल के अंत तक वह सीनियर एडिटर के तौर पर अपनी सर्विस देते रहेंगे.

देविका बुलचंदानी को लेकर WPP के सीईओ मार्क रीड  ने कहा कि देविका क्रिएटिविटी की मास्टर हैं वह जो भी काम करती हैं जुनून और उद्देश्य के साथ करती हैं और उसे प्रभावित ढंग से पूरा करके ही मानती हैं.

अमृतसर में जन्मी बुलचंदानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से मास्टर्स किया है। नॉर्थ अमेरिका की एडवर्टाइजिंग एजेंसी मैककैन में विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में 26 साल काम किया है। वो कंपनी की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं। इंडिस्ट्री में वो देव नाम से पॉपुलर है।

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …