Friday, November 22, 2024 at 9:50 PM

भारतीय एथलीट ने विदेश में फिर दिखाया कमाल, इंटरनेशनल जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर जीता गोल्ड

भारतीय एथलीट अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपना दमखम दिखाने लगे हैं।लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.उन्होंने यूनान में एक टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है.

भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर अपने खुद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से पीछे रहते हुए भी 8.31 मीटर की कूद के साथ यूनान में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचने में सफल हुए हैं।

इंटरनेशनल जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक खेल चुके श्रीशंकर के नाम 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.केरल के इस एथलीट ने सत्र की पहली इंडिया ओपन जंप्स मीट में 8.14 और 8.17 मीटर की कूद लगाई थी। उन्होंने कोझिकोड में फेडरेशन कप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की. उन्होंने मुरली श्रीशंकर के कुछ फोटोज भी शेयर किए. महासंघ ने लिखा, ‘श्रीशंकर ने यूनान के कालिथिया में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाई.’

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …