Thursday, December 12, 2024 at 10:31 AM

नस्लभेदी टिप्पणी करने वाली महिला पर केस करेगा भारतीय-अमेरिकी परिवार, बोला- अपने लिए खड़े होना जरूरी

अमेरिका में एक भारतीय-अमेरिकी परिवार ने अपने ऊपर नस्लभेदी टिप्पणी करने वाली महिला के खिलाफ केस करने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि पिछले महीने फोटोग्राफर परवेज तौफीक (50) अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मैक्सिको से लॉस एंजेलिस जाने के लिए शटल बस में बैठकर विमान तक जा रहे थे। इस दौरान साथ सफर कर रही एक महिला यात्री ने परिवार के खिलाफ अभद्र आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इसी मामले में अब फोटोग्राफर के परिवार ने नफरती भाषण के खिलाफ मामला दायर करने का फैसला किया है।

तौफीक ने महिला की अभद्रता का पूरा वीडियो ऑनलाइन भी डाला था। उस महिला ने परिवार को गंदे इशारे किए और कई आपत्तिजनक और नस्लभेदी टिप्पणियां कीं। उसने एक मौके पर यहां तक कह दिया कि तुम्हारा परिवार भारत से है, तुम्हारे पास कोई सम्मान नहीं, कोई नियम नहीं। इसके बाद जब तौफीक ने उन्हें बताया कि वे अमेरिकी नागरिक हैं तो महिला ने कहा कि तुम अमेरिकी नहीं, भारतीय हो।

इस घटना पर तौफीक ने केस दायर करने की जानकारी देते हुए कहा, “हमारी सोच है कि अदालत में कानून के तहत उस महिला की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।” उन्होंने बताया कि इस मामले में जिस यूनाइटेड एयरलाइंस की बस में वह सफर कर रहे थे, उस कंपनी ने किसी भी तरह से मदद नहीं की।

उन्होंने कहा कि महिला की तरफ से इस घटना पर कोई जवाबदेही का भाव नहीं था। हम इस मामले को कानूनी तौर पर आगे ले जाना चाहते हैं और इसे एक रात की घटना बताकर खत्म नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी हमारे माता-पिता की पीढ़ी से काफी अलग है। वे ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियों पर चुपचाप अपना सिर नीचे कर, चुप होकर चले जाते। लेकिन मैं समझता हूं कि वह समय गया। अब समय है कि हमारी पीढ़ी सुनिश्चित करे कि अब आपको इन कामों के लिए अंजाम भुगतना होगा।

Check Also

बशर अल-असद का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ? सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की क्या है सच्चाई

दमिश्क: सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की तलाश की जा रही है। विद्रोही गुट के …