Saturday, November 23, 2024 at 5:06 AM

भारत 2036 ओलंपिक गेम्स की करेगा मेजबानी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का ऐलान

अगले साल सितंबर में मुंबई में इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी  का सेशन आयोजित किया जाएगा और इसी दौरान भारत 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी का दावा करेगा।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने  कहा कि भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और यह सही वक्त होगा जब हम ओलंपिक गेम्स का आयोजन कर भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाएं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार इंडियन ओलंपिक एसोसिएश के उस प्रस्ताव का समर्थन करेगा जिसमें वे गुजरात के अहमदाबाद में ओलंपिक गेम्स होस्ट करना चाहते हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत 1982 में एशियन गेम्स और 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है और इसलिए अब बारी है कि भारत समर ओलंपिक की मेजबानी करे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भारत जी20 प्रेसीडेंसी जैसे बड़े आयोजन कर सकता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि भारत सरकार ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन को भी सफलतापूर्वक पूरा कर सकता है। हम इंडियन ओलंपिक एसोशिएन के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …