Thursday, October 31, 2024 at 8:38 AM

‘भारत-अमेरिका संबंध पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद’, भारतीयों से बोले राजदूत संधू- अपनी जड़ों से जुड़े रहें

भारत और अमेरिका के संबंध ना सिर्फ इन दोनों देशों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए बेहद फायदेमंद हैं। भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए यह बात कही। तरणजीत सिंह संधू का अमेरिका में बतौर भारतीय राजदूत कार्यकाल इस महीने के अंत में रिटायरमेंट के साथ खत्म हो जाएगा। ऐसे में शनिवार को संधू ने अमेरिका में रह रहे प्रमुख भारतीय उद्योगपतियों और अन्य क्षेत्रों में शीर्ष पदों पर काम कर रहे भारतीयों को संबोधित किया।

‘अपने बच्चों को भी भारत से जोड़कर रखें’
तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि ‘अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका है।’ उन्होंने भारतीय समुदाय से अपील की कि ‘वह अपनी जड़ों से जुड़े रहें और अपने बच्चों को भी भारत से जोड़े रखें, उन्हें समय-समय पर भारत लेकर जाएं।’ तरणजीत सिंह संधू 35 साल की सेवा के बाद इस महीने के अंत में भारतीय विदेश सेवा से रिटायर हो रहे हैं। संधू ने अपने विदाई समारोह में दिए अपने संबोधन में कहा ‘यह संबंध बेहद अहम और खास हैं, ना सिर्फ दोनों देशों के लिए बल्कि पूरी दुनिया की बेहतरी के लिए। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके बच्चे भारत में निवेश करें। वह भी अमेरिका में रह रहे अन्य समुदायों की तरह भारत जाएं। इसमें आपको भी सहयोग करना होगा कि आप अपने सहयोगियों, मित्रों से उनका परिचय कराएं।’

संधू ने बताया- जड़ों से जुड़े रहने का क्या होगा फायदा
भारतीय राजदूत ने कहा कि ‘अगर सुरक्षा संबंधी कोई समस्या है तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि दूतावास और महावाणिज्यदूतावास आपकी मदद करेंगे। हम उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। अगर आप उन्हें भारत भेजेंगे तो इससे उन्हें भी फायदा मिलेगा। अगर वह भारत को बेहतर तरीके से जानते होंगे तो जो बड़ी बड़ी कंपनियां भारत शिफ्ट हो रही हैं, उनमें भी उनके लिए मौके बनेंगे। दोनों देशों के रिश्ते आने वाले समय में मजबूत ही होंगे।’ भारतीय राजदूत संधू ने कहा कि ‘चाहे सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं की बात हो या फिर ऊर्जा, तकनीक, स्टार्टअप, इनोवेशन, नई उभरती हुई तकनीक सभी क्षेत्रों में भारत और अमेरिका की साझेदारी बड़ी होगी।’

तरणजीत सिंह संधू ने अमेरिका के सिएटल में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने में अहम भूमिका निभाई। फिलहाल अमेरिका में भारत के छह महावाणिज्य दूतावास और जल्द ही दो और महावाणिज्य दूतावास खुलने वाले हैं। संधू ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों में भारतीय समुदाय की भूमिका बेहद अहम है और आने वाले दिनों में यह और भी अहम होगी। अभी भी अमेरिका में भारतीय समुदाय अहम स्थिति में है लेकिन आने वाले दिनों में संभावनाएं और ज्यादा बढ़ेंगी।

Check Also

‘हाथ, कमर..मुझे हर जगह टच किया..’; चुनाव से पहले ट्रंप पर पूर्व मॉडल ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मात्र 10 दिनों का समय शेष है। …