Sunday, April 2, 2023 at 6:12 PM

Women’s T20: सेमीफाइनल में होगा भारत का डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया से सामना

आज महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया से है। भारतीय टीम यह मैच जीतकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने उतरेगी।  भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद कठिन रहने वाला है। थोड़ी देर में टॉस होगा।

गेंदबाजी में रेणुका ने ही किया है प्रभावित गेंदबाजी में रेणुका सिंह ही एकमात्र ऐसी गेंदबाज हैं जिन्होंने अब तक टूूर्नामेंट में प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने कुल सात विकेट लिए हैं, जिसमें 15 रन देकर पांच विकेट तो इंग्लैंड के खिलाफ थे।

राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ को अलग हटकर प्रदर्शन करना होगा। वहीं दीप्ति शर्मा को एक बार फिर अहम भूमिका निभानी होगी।  ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर, 2022 में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत को 4-1 से हराया है।

मंधाना का फॉर्म में होना सकारात्मक पक्ष दूसरा सकारात्मक पक्ष स्मृति मंधाना का वापस फॉर्म में लौटना है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 56 गेंद में 87 रन की अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेटियों को सेमीफाइनल में जीतना है तो स्मृति मंधाना को एक बार आगे आकर बड़ी पारी खेलनी होगी।

Check Also

नारियल मलाई का सेवन करने से होने वालें इन हेल्थ बेनिफिट को नहीं जानते होंगे आप

 गर्मियों के दिनों में ठंडा नारियल पानी मिल जाएं तो क्या कहना. ये मजा दोगुना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *