Saturday, July 27, 2024 at 8:13 AM

भारत ने अमेरिका के साथ की 3 अरब डॉलर की डील, दुनिया का सबसे घातक ड्रोन उड़ाएगा चीन की नींद

भारत ने अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स के साथ 3 अरब डॉलर की रक्षा डील की है. रक्षा अधिग्रहण परिषद  से इस डील को मंजूरी मिल गई है.

रक्षा अधिग्रहण परिषद  से इस डील को मंजूरी मिल गई है.  इस हफ्ते पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच होने वाली बैठक में इस डील को मंजूरी दी जा सकती है. 

एमक्यू 9 बी सी गार्डियन या प्रीडेटर ड्रोन को दुनिया का सबसे घातक ड्रोन माना जाता है. यह ड्रोन बड़े-बड़े समुद्री अभियानों के दौरान मानव रहित विमान मल्टी-रोल और मल्टी-डोमेन कार्य करने में काफी सक्षम है. 

यह ड्रोन इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह किसी मौसम और किसी भी स्थिति में 30 घंटे से अधिक समय तक उपग्रह के माध्यम से उड़ान भर सकता है. इस सी गार्डियन को उन्नत समुद्री ख़ुफ़िया निगरानी और टोही क्षमताओं विकसित किया गया है. 

यह MQ 9B रीपर ड्रोन एजीएम-144 हेलफायर मिसाइल, लेजर गाइडेड बम समेत कई प्रकार के हथियारों को ले जाने में सक्षम है. इसकी स्पीड 240 नॉट्स से एयर स्पीड  है. 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …