Sunday, November 24, 2024 at 5:46 AM

उत्तराखंड: केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में हेलिकॉप्टर चिनूक ने पुनर्निर्माण सामग्री धाम पहुंचाई

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए सेना के मालवाहक हेलिकॉप्टर चिनूक ने आज पुनर्निर्माण सामग्री धाम पहुंचाई। चिनूक से गौचर हवाई पट्टी से 150 टन पुनर्निर्माण सामग्री धाम पहुंचाई जाएगी।

हेलिकॉप्टर ने सुबह 6 से 9 बजे तक दो शटल करी। इस दौरान केदारनाथ यात्रा में संचालित हेलिकॉप्टर सेवा बंद रही।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं। चिनूक हेलिकॉप्टर बीते रविवार को गौचर हवाई पट्टी पर पहुंच चुका था।

चिनूक द्वारा दो डंपर, एक पोकलैंड, पुल बनाने के पाइल मशीन सहित अन्य निर्माण सामग्री पहुंचाई जाएगी। डीएम ने बताया कि पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के अधिकांश कार्य इस वर्ष पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …