Wednesday, May 15, 2024 at 4:16 AM

टी-20 मुकाबले के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर्षल पटेल ने डिविलियर्स की इस सलाह को बताया अपना सक्सेस मंत्र

हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. इस मुकाबले में उन्होंने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए और टीम इंडिया की जीत के नायक बन गए.

डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहने वाले इस खिलाड़ी से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में हालिया सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डिविलियर्स की एक सलाह को इसका श्रेय दिया.

हर्षल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एबी का मेरे कैरियर पर बड़ा असर रहा है. मैं हमेशा उन्हें चुपचाप देखता आया हूं.  जब बल्लेबाज अच्छी गेंद पर भी शॉट मारे तो भी बदलाव मत करो. बल्लेबाज को उन्हीं गेंदों पर शॉट मारने पर मजबूर करो क्योंकि वह सोचेगा कि आप दूसरी गेंद डालोगे लेकिन ऐसा नहीं होगा.

इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डिविलियर्स ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा भी की. उन्होंने शुक्रवार दोपहर एक ट्वीट के जरिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब …