Saturday, November 23, 2024 at 1:07 AM

मॉरिस चांग मामले में कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा-“मामले की सच्चाई के लिए जेपीसी से जांच कराना जरूरी…”

कांग्रेस द्वारा अदाणी समूह के कथित चीन से लिंक और मॉरिस चांग को चीनी नागरिक बताए जाने वाला मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी से जांच कराना जरूरी है।

गौरतलब है, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मॉरिस चांग एक चीनी नागरिक हैं। इसके साथ ही पार्टी ने यह दावा किया था कि इस व्यक्ति की कंपनी के अदाणी समूह के कार्यों में जुड़े होने से देश की सुरक्षा को खतरा है।

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि ‘हम अदाणी के हैं कौन’ के तहत कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किए थे, पार्टी ने उनसे उनके पसंदीदा व्यवसाय के बारे में भी पूछा था।

चांग पीएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। उनकी कंपनी अदाणी समूह के लिए बंदरगाहों, टर्मिनलों, रेल लाइनों, पावर लाइनों और अन्य बुनियादी ढांचों का निर्माण कर रही है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …