अभिनेता सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ शुक्रवार, 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी, क्योंकि ‘तुम्बाड’ के बाद फैंस सोहम की नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, सोहम की यह फिल्म ‘तुम्बाड’ जैसा कमाल नहीं दिखा सकी। पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हाल बुरा रहा। वहीं, आज की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की।

आज की कमाई
सिनेमाघरों में आज ‘क्रेजी’ का पहला गुरुवार था। ऐसे में आज फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। कल यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर लेगी। हालांकि, पहले हफ्ते में ही फिल्म की हालत काफी खस्ता हो गई। आज सातवें दिन फिल्म ने शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 65 लाख रुपये की कमाई की।

फिल्म की कुल कमाई
फिल्म की कमाई पहले हफ्ते में ही लाखों में सिमटने लगी है। साथ ही गुजरते दिनों के साथ इसकी कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। फिल्म ने बीते दिन 75 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं, आज इसके कमाई में 10 लाख रुपये की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, कुल कमाई की बात करें तो ‘क्रेजी’ अब तक 6.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

फिल्म की अब तक की कमाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोहम शाह की ‘क्रेजी’ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म को समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, बावजूद इसके फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है। चलिए फिल्म की अब तक की कमाई पर एक नजर डालते हैं…