Thursday, April 25, 2024 at 4:40 AM

एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाने की तैयारी में उत्तराखंड की धामी सरकार, ये होगा पूरा मास्टर प्लान

देहरादून। उत्तरखंड में अब भूमाफिया पर शिकंजा कसने के लिए धामी सरकार ने कमर कस ली हैं. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स के गठन पर बातचीत हुई।

गृह विभाग ने पुलिस से उत्तर प्रदेश की व्यवस्था को देखते हुए ड्राफ्ट मांगा है।  उत्तर प्रदेश में यह व्यवस्था होने से भूमाफिया के नाम सार्वजनिक होते हैं। चाहे सफेदपोश हो या फिर कोई और, सबके नाम एंटी भूमाफिया पोर्टल पर अपलोड होते हैं।

फोर्स गठित होने के बाद भूमाफिया के नाम घोषित होने के साथ साथ उनकी अवैध संपत्ति को भी जब्त और नष्ट किया जा सकेगा।उत्तर प्रदेश में भूमाफिया पर नकेल कसने के लिए वर्ष 2017 में राज्य, मंडल, जिला और तहसील स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गई थी। इसके तहत पहले क्षेत्र विशेष की शिकायतों और जमीनों की स्थिति देखी जाती है। उन्हें भूमाफिया घोषित कर उनका नाम

Check Also

जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों में 20 करोड़ लोगों की हुई बुकिंग, 49 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंंजीकरण का आंकड़ा 49 लाख के करीब पहुंच गया …